पहले हरभजन और अब लसिथ मलिंगा IPL के शुरूआती मैचों में नहीं हो पायेंगे उपलब्ध, जानिए कारण

Malinga

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल के शुरूआती मैचों में उपलब्ध नहीं हो पायेंगे। उनके पिता पिछले कुछ समय से ठीक नहीं हैं और आगामी हफ्तों में उनकी सर्जरी भी हो सकती है। इसलिये वह कोलंबो में ट्रेनिंग करने के साथ अपने पिता के साथ रहना चाहते हैं।

नयी दिल्ली। श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के व्यक्तिगत कारणों से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के शुरूआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहने की संभावना है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार 36 साल के मलिंगा 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेली जाने वाली लुभावनी टी20 लीग के लिये संयुक्त अरब अमीरात नहीं जायेंगे क्योंकि उनके पिता पिछले कुछ समय से ठीक नहीं हैं और आगामी हफ्तों में उनकी सर्जरी भी हो सकती है। इसलिये वह कोलंबो में ट्रेनिंग करने के साथ अपने पिता के साथ रहना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: मेस्सी के भविष्य को लेकर अटकलें जारी, क्या बार्सिलोना क्लब से खत्म करेंगे सारे नाते?

श्रीलंका और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले मलिंगा अगले हफ्ते 37 साल के हो जायेंगे। वह इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में श्रीलंका के लिये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। और उन्होंने अंतिम वनडे एक साल से ज्यादा समय पहले खेला था। हाल के समय में उन्हें घुटने की कई चोटों से जूझना पड़ा और वह श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जून और जुलाई में लगाये गये शिविर में भी हिस्सा नहीं ले पाये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़