इस खिलाड़ी ने कराया कोरोना वायरस का टेस्ट, टीम से किया अलग-थलग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती वनडे के बाद गले में दर्द की शिकायत के बाद 28 साल के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन को खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया था। उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया जो नेगेटिव आया है। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को भी गुरूवार को गले में दर्द के कारण अलग रखा गया था
सिडनी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन कोविड-19 से संक्रमित नहीं हैं और आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के स्थगित होने से स्वदेश लौट जायेंगे। न्यूजीलैंड टीम ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘घर की ओर रवाना। लोकी फर्गुसन को भी फ्लाइट पकड़ने की मंजूरी मिल गयी है और वह कल न्यूजीलैंड लौट जायेंगे। ’’
Homeward bound. Lockie Ferguson has also been cleared to fly and will return to New Zealand tomorrow. #AUSvNZ pic.twitter.com/WBEeKi2XTC
— NewZealand Cricket (@NewZealandCric1) March 14, 2020
इसे भी पढ़ें: BCCI ने ईरानी कप सहित अपने सभी घरेलू मैच निलंबित किये
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती वनडे के बाद गले में दर्द की शिकायत के बाद 28 साल के तेज गेंदबाज को खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया था। उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया जो नेगेटिव आया है। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को भी गुरूवार को गले में दर्द के कारण अलग रखा गया था और उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया था। लेकिन वह परीक्षण में नेगेटिव पाये गये।
अन्य न्यूज़