इस खिलाड़ी ने कराया कोरोना वायरस का टेस्ट, टीम से किया अलग-थलग

lockie

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती वनडे के बाद गले में दर्द की शिकायत के बाद 28 साल के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन को खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया था। उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया जो नेगेटिव आया है। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को भी गुरूवार को गले में दर्द के कारण अलग रखा गया था

सिडनी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन कोविड-19 से संक्रमित नहीं हैं और आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के स्थगित होने से स्वदेश लौट जायेंगे। न्यूजीलैंड टीम ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘घर की ओर रवाना। लोकी फर्गुसन को भी फ्लाइट पकड़ने की मंजूरी मिल गयी है और वह कल न्यूजीलैंड लौट जायेंगे। ’’

इसे भी पढ़ें: BCCI ने ईरानी कप सहित अपने सभी घरेलू मैच निलंबित किये

स्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती वनडे के बाद गले में दर्द की शिकायत के बाद 28 साल के तेज गेंदबाज को खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया था। उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया जो नेगेटिव आया है। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को भी गुरूवार को गले में दर्द के कारण अलग रखा गया था और उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया था। लेकिन वह परीक्षण में नेगेटिव पाये गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़