लियोनेल मेस्सी ने जड़ा शानदार गोल, तोड़ा पेले का रिकॉर्ड
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 23 2020 12:06PM
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सीलोना ने शनिवार को वाल्लाडोलिड को 3 . 0 से मात दी। यह बार्सीलोना के लिये उनका 644वां गोल था। पेले ने सांतोस के लिये 1957 से 1974 के बीच 643 गोल किये थे।
बार्सीलोना। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने बार्सीलोना के लिये 644वां गोल करके एक क्लब के लिये सर्वाधिक गोल करने का पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया जबकि एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल सोशिदाद को हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में बढत बनाये रखी।
इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के कारण टेबल टेनिस विश्व टीम चैंपियनशिप रद्द, अब फरवरी 2021 में होगा आयोजन
मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सीलोना ने शनिवार को वाल्लाडोलिड को 3 . 0 से मात दी। यह बार्सीलोना के लिये उनका 644वां गोल था। पेले ने सांतोस के लिये 1957 से 1974 के बीच 643 गोल किये थे। एटलेटिको ने सोशिदाद को हराकर दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढत बना ली। बार्सीलोना आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़