भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, इस नए चेहरे की हुई एंट्री!
भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे जबकि पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस की टीम में वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था।
जोहानिसबर्ग। बायें हाथ के स्पिनर जार्ज लिंडे धर्मशाला में 12 मार्च से भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे जबकि पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस की टीम में वापसी हुई है। लिंडे ने पिछले साल भारत दौरे के दौरान टेस्ट पदार्पण किया था।
Quinton de Kock (c, wk), Temba Bavuma, Rassie van der Dussen, Faf du Plessis, Kyle Verreynne, Heinrich Klaasen, David Miller, Jon-Jon Smuts, Andile Phehlukwayo, Lungi Ngidi, Lutho Sipamla, Beuran Hendricks, Anrich Nortje, George Linde, Keshav Maharaj. #ProteaFire #INDvSA pic.twitter.com/NL8SklhWsU
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) March 2, 2020
पंद्रह सदस्यीय टीम में डु प्लेसिस और रेसी वान डेर डुसेन दोनों की वापसी हुई है जिन्हें पिछली श्रृंखला में आराम दिया गया था। टीम में काइल वेरीने को भी बरकरार रखा गया है जिन्होंने शनिवार को पार्ल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करते हुए 64 गेंद में 48 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया था।
डु प्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के पहले चरण से ही बाहर हो गई जिसके बाद से उन्होंने कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। केशव महाराज और लुथो सिपामला को भी टीम में बरकरार रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया की हार पर विराट कोहली ने कहां- न्यूजीलैंड ने हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बयान में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका ने भारत में 2023 में होने वाले आईसीसी विश्व कप में टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले संभावित खिलाड़ियों की खोज जारी रखते हुए इन खिलाड़ियों का चयन किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह चुने हुए खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है कि वे जिम्मेदारी लें और दिखाएं कि भारत में मुश्किल हालात में खेलने में सक्षम हैं।’’
स्पिनर तबरेज शम्सी हालांकि चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें और उनकी पत्नी को अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ग्रोइन की चोट के कारण अनुपलब्ध रहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था। टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी जबकि टेस्ट श्रृंखला में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की थी।
इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के पत्रकारों के सवालों पर भड़के विराट कोहली, कही ये बात
टीम इस प्रकार है:
क्विंटन डिकाक (कप्तान), तेंबा बावुमा, रेसी वान डेर डुसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरीने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जान-जान स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपामला, ब्युरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नोर्टजे, जार्ज लिंडे और केशव महाराज।
अन्य न्यूज़