लास्लो जेरे ने रियो ओपन में अपने करियर का पहला खिताब हासिल किया

leslie-jere-won-his-career-debut-at-rio-open

तेईस वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में कनाडाई युवा फेलिक्स ऑगर एलियासिमे को 6-3 7-5 से शिकस्त दी।

रियो डि जिनेरियो। सर्बिया के लास्लो जेरे ने रविवार को रियो ओपन में अपने करियर का पहला खिताब हासिल किया और इसे अपने माता-पिता को समर्पित किया जिनका कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया था। तेईस वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में कनाडाई युवा फेलिक्स ऑगर एलियासिमे को 6-3 7-5 से शिकस्त दी। 

इसे भी पढ़ें: एस थसाना चानू ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

इस खिताब से उनकी विश्व रैंकिंग में अच्छा सुधार होगा। ट्राफी दिये जाने के समय उन्होंने भावुक होकर इसे अपने माता पिता को समर्पित किया। उन्होंने अपनी मां को सात साल पहले और पिता को दो महीने खो दिया था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़