FIH महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के लिये कोरिया श्रृंखला अच्छा मंच
टीम शनिवार की सुबह कोरिया के लिये रवाना हो गयी और रानी ने कहा कि यह हिरोशिमा में होने वाले आगामी एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के लिये अच्छा मौका होगा।
बेंगलुरू। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को सोमवार से जिनचुन में मेजबान कोरिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में कड़े मुकाबले की उम्मीद है। रानी कंधे की चोट के कारण पिछली मलेशिया श्रृंखला में नहीं खेल पायी थीं। ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर भी चोटिल होने की वजह से इसमें भाग नहीं ले पायी थीं।
To embark on their third tour of the year, the Indian Eves flew ✈ to the Republic of Korea 🇰🇷 for a 3-match series in Jincheon, starting from 20th May 2019. Details: https://t.co/YsvSCGMqOe#IndiaKaGame pic.twitter.com/AACT1KSpVq
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 18, 2019
टीम शनिवार की सुबह कोरिया के लिये रवाना हो गयी और रानी ने कहा कि यह हिरोशिमा में होने वाले आगामी एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के लिये अच्छा मौका होगा। रानी ने कहा कि यह मेरे और गुरजीत के लिये अहम श्रृंखला है, हम रिहैबिलिटेशन से वापसी कर रहे हैं। कड़े मुकाबले खेलने से हम एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स से पहले सही लय में लौट आयेंगे।
इसे भी पढ़ें: कोरिया दौरे पर 18 सदस्यीय हॉकी महिला टीम की अगुवाई करेगी रानी रामपाल
टीम को अप्रैल में मेलेशियाई दौरे पर एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा, उसने चार मैच जीते और एक में ड्रा खेला।
अन्य न्यूज़