सचिन को पछाड़ कर कोहली ने बनाये सबसे तेज 11000 रन
मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर 28 जनवरी 2002 को कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में 11,000 रन के आंकड़े तक पहुंचे थे। उन्होंने यह मुकाम करियर की 284वें एकदिवसीय और 276वीं पारी मेंहासिल किया था।
मैनचेस्टर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी नये मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने के क्रम को बरकरार रखते हुए रविवार को यहां केवल 222 पारियों में 11,000 रन पूरे करके सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में भारतीय पारी के 45वें ओवर में हसन अली की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपने 230वें मैच और 222वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ। कोहली ने इस मुकाबले में 65 गेंद में सात चौके की मदद से 77 रन बनाये। यह उनकी करियर की 51वीं अर्धशतकीय पारी है।
#ViratKohli scores his 11,000th ODI run!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2019
He reaches the landmark in 54 fewer innings than anyone else 👀 pic.twitter.com/mebDOLJESs
मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर 28 जनवरी 2002 को कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में 11,000 रन के आंकड़े तक पहुंचे थे। उन्होंने यह मुकाम करियर की 284वें एकदिवसीय और 276वीं पारी मेंहासिल किया था। वह इस आंकड़े तक पहुंचे वाले पहले क्रिकेटर बने थे। वनडे में सबसे कम पारियों में 8000, 9000 और 10,000 रन पूरे करने का रिकार्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है।एकदिवसीय क्रिकेट में 11,000 रनों के क्लब में नौ खिलाड़ी शामिल है जिसमें कोहली और सचिन के अलावा एक अन्य भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली है। इस पूर्व कप्तान ने 298 वें मैच और 288वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था।
इसे भी पढ़ें: कोहली ने खुद छोड़ी क्रीज, रीप्ले से पता लगा नहीं थे आउट
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (295 मैच, 286 पारी), दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जैक कैलिस (307 मैच, 293 पारी), श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (340 मैच, 318 पारी), पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (349 मैच, 324 पारी), श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (363 मैच, 354 पारी) और श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने (394 मैच, 368 पारी) का नाम भी शामिल हैं।
अन्य न्यूज़