रांची वनडे में कोहली ने रचा इतिहास, जाने कितने रन बनाकर पूरे किये वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह कप्तान के रूप में उनका केवल 66वां मैच और 63वीं पारी थी। इस तरह से वह विश्व में सबसे कम मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले कप्तान भी बन गये।
रांची। विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान अपनी शतकीय पारी के दौरान कप्तान के रूप में वनडे में 4000 रन पूरे किये। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय कप्तान हैं। कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिये 27 रन की दरकार थी। यह कप्तान के रूप में उनका केवल 66वां मैच और 63वीं पारी थी। इस तरह से वह विश्व में सबसे कम मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले कप्तान भी बन गये।
Back to back centuries for the Run Machine. This is his 41st ODI 💯
— BCCI (@BCCI) March 8, 2019
Live - https://t.co/DQCJoMdrym #INDvAUS pic.twitter.com/M0lI93P5Q5
इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम से मिली हार पर बोले पैट कमिंस, कोहली की पारी ने अंतर पैदा किया
कोहली से पहले जिन भारतीय कप्तानों ने वनडे में 4000 से अधिक रन बनाये उनमें महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरूद्दीन और सौरव गांगुली शामिल हैं। सबसे कम पारियों में कप्तान के रूप में 4000 रन पूरे करने में मामले में कोहली ने एबी डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ा। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 77 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
अन्य न्यूज़