पर्थ टेस्ट से पहले स्टार्क की मदद करना चाहते हैं मिशेल जानसन
आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने वर्तमान में टीम के गेंदबाजी अगुआ मिशेल स्टार्क को मदद की पेशकश की है ताकि वह भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले लय हासिल कर सकें।
पर्थ। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने वर्तमान में टीम के गेंदबाजी अगुआ मिशेल स्टार्क को मदद की पेशकश की है ताकि वह भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले लय हासिल कर सकें। स्टार्क ने एडीलेड में पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लिये। भारत ने यह मैच 31 रन से जीता। दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होगा। आस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर काबिज जानसन को लगता है कि स्टार्क के दिमाग में कुछ घूम रहा है जिससे वह परेशान है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय कप्तानों में भी शिखर पर पहुंचने के करीब हैं कोहली
जानसन ने बीबीसी से कहा, ‘हर कोई अलग तरीके से काम करता है और मैं पहले ही उसे संदेश भेज चुका हूं कि क्या वह मेरे साथ कुछ चीजों पर बात कर सकता है क्योंकि मैं पहले भी उसके साथ काम कर चुका हूं और उसे अच्छी तरह से समझता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उसके दिमाग में कोई बात थी, कुछ ऐसा जो उसे फायदा नहीं पहुंचा रही थी। उम्मीद है कि पर्थ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हम एक दूसरे से बात करेंगे।’ जानसन ने कहा कि एडीलेड ने जो कुछ दिखा, स्टार्क उससे बेहतर गेंदबाज है।
इसे भी पढ़ें: करियर के आखिरी मैच में गंभीर का शानदार प्रदर्शन, खेली 112 रन की पारी
उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि वह सक्षम है। वह अभी गेंद को स्विंग नहीं करा पा रहा है। हो सकता हो कि वह पूरी तरह से तैयार न हो। वह चोटों के कारण बाहर रहा और अब वापसी कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि अभी वह लय में है।’
Australia coach Justin Langer is looking forward to the first Test to be played at the new Perth Stadium, expecting the pitch to offer plenty of pace and bounce, similar to the WACA.
— ICC (@ICC) December 11, 2018
➡️ https://t.co/XabCfPkNZr pic.twitter.com/hfdM92aYQ3
अन्य न्यूज़