मैकेनरो ने सेरेना को पुरुष टूर पर 700वें नंबर पर आंका

John McEnroe says Serena Williams would be ranked 700
[email protected] । Jun 26 2017 2:19PM

जान मैकेनरो ने कहा कि वह महिला वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सेरेना का सम्मान करते हैं लेकिन 23 बार की यह ग्रैंडस्लैम विजेता पुरुष सर्किट में 700वें नंबर की खिलाड़ी होती।

लास एंजिलिस। महान टेनिस खिलाड़ी जान मैकेनरो ने कहा कि वह महिला वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सेरेना का सम्मान करते हैं लेकिन 23 बार की यह ग्रैंडस्लैम विजेता पुरुष सर्किट में 700वें नंबर की खिलाड़ी होती। अपनी नयी किताब 'बट सीरियसली' के प्रचार के दौरान मैकेनरो ने कहा कि वह सेरेना को पुरुष सर्किट में 700वें स्थान पर जगह देंगे।

उन्होंने कहा, 'सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी इसमें कोई संदेह नहीं। अगर उसे सर्किट में खेलना पड़े (पुरुष सर्किट में) तो पूरी कहानी अलग होगी।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़