MS धोनी को आउट किए बिना मैच नहीं जीत सकते: जिम्मी नीशाम

jimmy-neesham-says-game-is-not-over-until-you-dismiss-ms-dhoni
[email protected] । Feb 2 2019 4:29PM

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला से पहले धोनी की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठे थे लेकन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों तीन अर्धशतक लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने शनिवार को भारतीय दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किये बिना आप मैच नहीं जीत सकते है। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला से पहले धोनी की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठे थे लेकन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों तीन अर्धशतक लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया।

इसे भी पढ़ें: धोनी की वापसी के साथ जीत की राह पर लौटने उतरेगी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले दूसरे मैच में नाबाद 48 रन बनाये थे। विकेट के पीछे उनकी चपलता में कोई कमी नहीं आयी है। नीशाम ने पांचवें एकदिवसीय से पहले कहा, ‘उनका रिकार्ड उनकी प्रदर्शन का गवाह है। वह शानदार खिलाड़ी है। मुझे पता है कि भारतीय मीडिया में उनके विश्व कप में खेलने पर चर्चा हो रही है। जब आप उन्हें गेंदबाजी करते है तो आपको पता है कि आप तब तक मैच नहीं जीत सकते जब तक उनका विकेट नहीं मिलता है।’

इसे भी पढ़ें: चोटिल गुप्टिल का ODI में खेलना संदिग्ध, कोलिन मुनरो की टीम में वापसी

मांसपेशियों में चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़ने वाले नीशाम ने उम्मीद जतायी कि यहां की वेस्टपैक स्टेडियम की पिच भी हैमिल्टन की तरह होगी जहां तेज गेंदबाजों को मदद वाली हालात में भारतीय टीम महज 92 रन पर आउट हो गयी थी। उन्होंने कहा, ‘हैमिल्टन में परिस्थितियां शानदार है जो थोडा हमारे अनुकूल है, पिछले मैच में बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) को ज्यादा स्विंग मिली। किसी भी दिन भारत जैसी टीम को 90 रन के आसपास पर आउट कर आप हमेशा खुश होते है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़