जेनिफर ब्रैडी ने कोको गॉफ को 6-2 6-4 से हराया, फाइनल में पहुंची

cc

जेनिफर ब्रैडी ने 16 वर्षीय कोको गॉफ को 6-2 6-4 से हराकर ‘टॉट सीड ओपन’ टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया और यह उनके करियर का पहला डब्ल्यूटीए फाइनल है। कोरोना वायरस महामारी के शुरू होने के बाद यह अमेरिका में पहला टेनिस टूर्नामेंट है।

लेक्सिंगटन। जेनिफर ब्रैडी ने 16 वर्षीय कोको गॉफ को 6-2 6-4 से हराकर ‘टॉट सीड ओपन’ टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया और यह उनके करियर का पहला डब्ल्यूटीए फाइनल है। कोरोना वायरस महामारी के शुरू होने के बाद यह अमेरिका में पहला टेनिस टूर्नामेंट है। फ्लोरिडा में बसी 25 साल की ब्रैडी का सामना अब रविवार को फाइनल में जिल टेचमैन से होगा।

इसे भी पढ़ें: PCB ने मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक को हाई परफॉर्मेंस सेंटर का कोच बनाया

कोको गॉफ ने सेमीफाइनल तक के सफर में दूसरी और आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर किया था। स्विट्जरलैंड की 23 साल की जिल टेचमैन ने शेल्बी रोजर्स को 6-3 6-2 से शिकस्त दी। 116वीं रैंकिंग की शेल्बी रोजर्स ने क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को सेरेना विलियम्स को हराकर उलटफेर किया था।

इसे भी पढ़ें: IPL 2020: चेन्नई पहुंचे महेन्द्र सिंह धोनी और CSK की टीम, प्रेक्टिस में माही समेत होंगे ये खिलाड़ी

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़