सेमिफाइनल में अंपायर से भिड़े जैसन राय, मैच फीस का लगा 30% जुर्माना
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैसन राय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में मिली हार के दौरान अंपायरों के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा।
बर्मिंघम। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैसन राय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में मिली हार के दौरान अंपायरों के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा।
England opener Jason Roy accepts a fine for breaching the ICC Code of Conduct but avoids ban for the #CWC19 final.
— ICC (@ICC) July 11, 2019
Details ⏬https://t.co/K47h1D9TIF
राय पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का आरोप है। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि राय ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2 . 8 का उल्लंघन किया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायर के फैसले पर विरोध जताने के संबंध में है।
इसे भी पढ़ें: सेमीफाइनल हारने से एशेज को लेकर ऑस्ट्रेलिया की बेचैनी बढ़ी
यह घटना इंग्लैंड की पारी में 19वें ओवर की है जब राय ने विकेट के पीछे कैच आउट दिये जाने पर नाराजगी जताई थी। राय ने अपराध और आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली।
अन्य न्यूज़