ITF Mysuru Open : मुकुंद शशिकुमार-विष्णु वर्धन ने युगल खिताब जीता

ITF Mysuru Open
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

मुकुंद-विष्णु की जोड़ी ने एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में चौधरी और पूनाचा की जोड़ी को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। मैच के दौरान मुकुंद-विष्णु की जोड़ी ने सात ब्रेक प्वाइंट बचाये और दो मौकों को अंक में तब्दील कर खिताब अपने नाम किया।

भारत के मुकुंद शशिकुमार और विष्णु वर्धन ने शनिवार को यहां हमवतन बी रित्विक चौधरी और निक्की पूनाचा की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ शानदार जीत से आईटीएफ मैसुरु ओपन का युगल खिताब अपने नाम किया। मुकुंद-विष्णु की जोड़ी ने एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में चौधरी और पूनाचा की जोड़ी को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। मैच के दौरान मुकुंद-विष्णु की जोड़ी ने सात ब्रेक प्वाइंट बचाये और दो मौकों को अंक में तब्दील कर खिताब अपने नाम किया।

इससे पहले मुकुंद-विष्णु की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के ब्लेक एलिस और यूक्रेन के व्लादिस्लाव ओरलोव की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 6-4, 7-5 की उलटफेर भरी जीत से युगल के फाइनल में जगह बनायी थी। एकल वर्ग में भारतीय चुनौती एस डी प्रज्वल देव के सेमीफाइनल में हारने से समाप्त हो गयी थी। प्रज्वल देव को ब्रिटेन के जॉर्ज लोफहागेन ने दो घंटे चले मुकाबले में 7-5, 6-4 से शिकस्त दी। अब लोफहागेज का सामना आस्ट्रेलिया के आठवें वरीय ब्लेक एलिस से होगा जिन्होंने अमेरिका के ओलविर क्राफोर्ड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़