IREvWI 2019: होप और कैंपबेल ने अपनी शतकीय पारी से विंडीज को दिलाई जीत
कैम्पबेल (179) और होप (170) की शतकीय पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 381 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद आयरलैंड की पारी को 34.4 ओवर में 185 रन पर समेट दिया।
डब्लिन। सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल और शाई होप की शतकीय पारियों और पहले विकेट के लिए 365 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में आयरलैंड को 196 रन के बड़े अंतर से हराया। कैम्पबेल (179) और होप (170) की शतकीय पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 381 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद आयरलैंड की पारी को 34.4 ओवर में 185 रन पर समेट दिया।
#WestIndies openers John Campbell and Shai Hope shattered the record for the highest first-wicket partnership in an ODI https://t.co/KWf7lNTG2z https://t.co/KWf7lNTG2z
— Gulf News (@gulf_news) May 6, 2019
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 21 रन तक तीन विकेट गंवा दिये। इसके बाद एंडी बिलबिरने रिटायर्ड हर्ट हो गये। अनुभवी केविन ओ‘ब्रायन ने सर्वाधिक 68 रन की पारी खेली। उन्होंने विकेटकीपर गैरी विल्सन (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया लेकिन टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। वेस्टइंडीज के लिए ऐश्ले नर्स ने चार, शैनन गैब्रिएल ने तीन, केमार रोच ने दो और शेलडन कोटरेल ने एक विकेट लिया।
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों से विराट सेना को हो सकती है दिक्कत?
इससे पहले टास हारने के बाद बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की खास कर कैम्पबेल ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 137 गेंद की पारी में 15 चौके और छह छक्के लगाये। होप ने 152 गेंद की पारी में 22 चौके और दो छक्के लगये। यह साझेदारी बैरी मैककार्टी (76 रन पर दो विकेट) ने पारी के 47वें ओवर में कैम्पबेल को आउट कर तोड़ी। इसी ओवर में तीन गेंद बाद उन्होंने होप को भी चलता किया। टीम को तीसरा झटका 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा जब मार्क एडेर (84 रन पर एक विकेट) ने कप्तान जेसन होल्डर (एक) को कैच आउट कराया। श्रृंखला की तीसरी टीम बांग्लादेश है।
अन्य न्यूज़