नहीं होगा IPL का उद्घाटन समारोह, पुलवामा शहीदों के परिवारों को दी जायेंगी धनराशि
सीओए ने यह फैसला यहां शुक्रवार को हुई बैठक में लिया। गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स 23 मार्च को आईपीएल के शुरूआती मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगा।
नयी दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि आईपीएल में इस साल उद्घाटन समारोह नहीं किया जायेगा और इसके लिये रखी हुई धन राशि पुलवामा आतंकी हमलों में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दी जायेगी।
CoA member Vinod Rai: We'll not have a regular IPL opening ceremony and the amount of the budget for the opening ceremony will be given to families of the victims of this terror attack. #PulwamaAttack pic.twitter.com/WVe8txWx7z
— ANI (@ANI) February 22, 2019
आईपीएल का 12वां चरण 23 मार्च से शुरू होगा। प्रशासकों की समिति प्रमुख विनोद राय ने कहा, ‘‘हम आईपीएल में कोई उद्घाटन समारोह नहीं करायेंगे और इसके लिये जितना बजट रखा गया था, वह शहीदों के परिवारों को दिया जायेगा।’’ सीओए ने यह फैसला यहां शुक्रवार को हुई बैठक में लिया। गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स 23 मार्च को आईपीएल के शुरूआती मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगा।
अन्य न्यूज़