वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शिखर धवन को लौटना पड़ेगा स्वदेश

injured-shikhar-dhawan-ruled-out-of-world-cup-2019-for-3-weeks

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में धवन को तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेलते रहे और उन्होंने 109 गेंद में शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन बनाए थे।

नयी दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें 3 हफ्ते तक आराम करने का निर्देश दिया है। जिसके मुताबिक अब वह वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेंगे। दरअसल शिखर धवन के अगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद उनको इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उनके अगूठे पर फेक्चर देखा गया।

इसे भी पढ़ें: प्लेयर ऑफ द मैच बने शिखर धवन, बोले- हमने तीनों विभागों में किया अच्छा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में धवन को तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेलते रहे और उन्होंने 109 गेंद में शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन बनाए थे। शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम अब केएल राहुल से पारी की शुरुआत करा सकती है। वहीं शिखर धवन को स्वदेश वापस लौटना पड़ सकता हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़