लोकल ब्वॉय नदीम ने भुनाया मौका, डेब्यू मैच में किया कमाल
शादबाज नदीम ने बावुमा को रिद्धिमान साहा के हाथों स्टंप कराके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्डबुक में अपना नाम भी दर्ज करा लिया।
रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा और वो है शादबाज नदीम का। पदार्पण कर रहे बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाजों को परेशान करके रखा हुआ था। तभी एक गेंद ने ऐसी फिरकी मारी कि वह बल्लेबाज को मिस करते हुई विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों में जा पहुंची।
आपको बता दें कि शादबाज नदीम ने बावुमा को रिद्धिमान साहा के हाथों स्टंप कराके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्डबुक में अपना नाम भी दर्ज करा लिया।
इसे भी पढ़ें: INDvSA: खराब रोशनी के चलते बीच में ही रुका मैच
झारखंड के 30 साल के बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाज टेम्बा बावूमा को अपना पहला शिकार बनाया।
चाइनामैन कुलदीप की जगह टीम में हुए शामिल
लोकल ब्वॉय शाहबाज नदीम को चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि कुलदीप यादव के अनफिट होने पर नदीम को शानदार मौका मिला और उन्होंने इसे भुना भी लिया।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा की ओपनिंग पारी रही हिट, सीरीज में जड़ा लगातार तीसरा शतक
नदीम ने नाम कई रिकॉर्ड भी हैं। उन्होंने दो बार रणजी सत्र में 50 से अधिक विकेट चटकाए है। झारखंड से खेलते हुए 2015-16 में नदीम ने 51 विकेट हासिल किए थे। जबकि 2016-17 के सत्र में 56 विकेट लिए थे और वह ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
नदीम के चयन का राठौड़ ने खोला राज
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बताया कि नदीम के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में करीब 424 विकेट हैं और वह लगातार अच्छी गेंदबाजी करते आए हैं और निश्चित रूप से यह उसके घरेलू मैदान की परिस्थितियां हैं।
That moment when you pick up your first Test wicket.
— BCCI (@BCCI) October 21, 2019
Shahbaz Nadeem, welcome to Test cricket 👏👏 pic.twitter.com/nk43i8o1Ee
अन्य न्यूज़