भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले मैच में कोरिया को 2-1 से हराया

indian-women-s-hockey-team-beat-korea-2-1-in-first-match

इस साल की शुरूआत में स्पेन और मलेशिया के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की शुरूआत मजबूत रही । पहले क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर चूकने के बाद भारत ने 20वें मिनट में फील्ड गोल पर बढत बनाई। भारत की बढत नवनीत ने 40वें मिनट में दुगुनी की।

जिंचियोन। भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला के पहले मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया को 2 . 1 से हरा दिया। युवा स्ट्राइकर लालरेम्सियामी ने 20वें और नवनीत कौर ने 40वें मिनट में गोल दागे । दक्षिण कोरिया के लिये शिन हेजेयोंग ने 48वें मिनट में गोल किया। 

इस साल की शुरूआत में स्पेन और मलेशिया के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की शुरूआत मजबूत रही । पहले क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर चूकने के बाद भारत ने 20वें मिनट में फील्ड गोल पर बढत बनाई। भारत की बढत नवनीत ने 40वें मिनट में दुगुनी की। 

दक्षिण कोरिया को मैच में पांच पेनल्टी कार्नर मिले और आखिरी क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिनमें से 48वें मिनट में एक ही पर गोल हो सका ।भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार प्रदर्शन किया ।

इसे भी पढ़ें: FIH महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के लिये कोरिया श्रृंखला अच्छा मंच

भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि यह हमारा पहला मैच था , सो नतीजा अच्छा रहा। प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है। हमने कुछ नये प्रयोग किये और उन पर टीम खरी उतरी। भारत को अब बुधवार को दूसरा मैच खेलना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़