भारतीय महिला फुटबॉल ने टीम फीफा रैंकिंग में 6 पायदान की छलांग लगाई
भारतीय महिला फुटबॉल टीम, फीफा रैंकिंग भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन के बूते ताजा जारी फीफा रैंकिंग में छह पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 57वें स्थान पर पहुंच गयी। एशियाई देशों में भारतीय महिला टीम 11वें स्थान पर काबिज है। टीम के 1422 अंक हैं जबकि 29 मार्च को पिछली जारी रैंकिंग सूची में उसके 1392 अंक थे।
नयी दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन के बूते ताजा जारी फीफा रैंकिंग में छह पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 57वें स्थान पर पहुंच गयी। एशियाई देशों में भारतीय महिला टीम 11वें स्थान पर काबिज है। टीम के 1422 अंक हैं जबकि 29 मार्च को पिछली जारी रैंकिंग सूची में उसके 1392 अंक थे।
इसे भी पढ़ें: AIFF ने एएफसी चैंपियंस लीग के लिए आईएसएल की सिफारिश की
जनवरी के बाद से टीम ने 18 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 12 जीते, एक ड्रा खेला जबकि पांच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। टीम विदेशी अभ्यास दौरों पर हांगकांग, इंडोनेशिया और तुर्की गयी। उसने सैफ चैम्पियनशिप, एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर का दूसरा राउंड खेला । इसके अलावा उसने भुवनेश्वर में शुरूआती हीरो गोल्ड कप अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी भाग लिया। टीम इस महीने के अंत में स्पेन में कोटिफ कप में खेलेगी। मुख्य कोच मेमोल राकी ने फीफा रैंकिंग में छलांग लगाने के लिये खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की।
अन्य न्यूज़