भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराया, T20 सीरीज में 4-0 से आगे
वेस्टइंडीज की टीम नौ ओवर में पांच विकेट पर 45 रन ही बना सकी। ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने दो विकेट लिये जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक एक विकेट मिला। पांचवां ओर आखिरी मैच गुरूवार को खेला जायेगा।
प्रोविडेंस। श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्षाबाधित चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को पांच रन से हराकर चौथा टी20 मैच भी अपनी झोली में डाला। भारतीय महिला टीम अब पांच मैचों की श्रृंखला में 4.0 से आगे है। चौथा मैच बारिश के कारण प्रति टीम नौ ओवर का कर दिया गया। भारत ने सात विकेट खोकर 50 रन बनाये। पूजा वस्त्रकार (10) दोहरे अंक तक पहुंचने वाली अकेली भारतीय रही।
India made it four in a row as they clinched a narrow five-run win in the rain-affected 4th #WIvIND T20I in Guyana.
— ICC (@ICC) November 18, 2019
REPORT 👇https://t.co/VMqExysQ5L
इसे भी पढ़ें: भारतीय कोच ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग मुकाबले में इस टीम को बताया प्रबल दावेदार
मेजबान के लिये हेली मैथ्यूज ने 13 रन देकर तीन विकेटलिये जबकि एफी फ्लेचर और शेनेटा ग्रिमंड को दो दो विकेट मिले। भारतीय टीम ने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी अनुशासन दिखाया। वेस्टइंडीज की टीम नौ ओवर में पांच विकेट पर 45 रन ही बना सकी। ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने दो विकेट लिये जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक एक विकेट मिला। पांचवां ओर आखिरी मैच गुरूवार को खेला जायेगा।
अन्य न्यूज़