इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए में पहली वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी बनीं बियांका एंड्रीस्क्यू
टूर्नामेंट में से पहले 18 साल की एंद्रीस्कू की डब्ल्यूटीए रैंकिंग 60 थी लेकिन फाइनल में जीत के बाद वह 24वें स्थान पर पहुंच जाएंगी।
इंडियन वेल्स। कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्क्यू रविवार को यहां फाइनल में विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज एंजलिक कर्बर को हराकर इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए का खिताब जीतने वाली पहली वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी बनीं।
Canadian Queen of the Desert 🇨🇦 @Bandreescu_ becomes the first wild card in tournament history to claim the #BNPPO19 women's singles title after finishing her dream run in #TennisParadise
— BNP Paribas Open (@BNPPARIBASOPEN) March 18, 2019
📝: https://t.co/mFb87B1LLJ pic.twitter.com/4JqmmD75x1
इसे भी पढ़ें: इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में राफेल नडाल भिड़ेंगे रोजर फेडरर से
एंद्रीस्कू ने जर्मनी की विम्बलडन चैम्पियन खिलाड़ी कर्बर को 6-4, 3-6, 6-4 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में से पहले 18 साल की एंद्रीस्कू की डब्ल्यूटीए रैंकिंग 60 थी लेकिन फाइनल में जीत के बाद वह 24वें स्थान पर पहुंच जाएंगी।
अन्य न्यूज़