पीवी सिंधु की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय खेल जगत ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय खेल जगत ने रविवार को बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर पीवी सिंधू को बधाईं दी। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने स्विट्जरलैंड के बासेल में खेले गये विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-7 से हराया। तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि शानदार प्रदर्शन!
नयी दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय खेल जगत ने रविवार को बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर पीवी सिंधू को बधाईं दी। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने स्विट्जरलैंड के बासेल में खेले गये विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-7 से हराया। तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि शानदार प्रदर्शन! बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर बधाई। आप ने देश को फिर से गौरवान्वित किया।
Amazing performance, @Pvsindhu1!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 25, 2019
Congratulations on becoming the 1st ever 🇮🇳 to win the BWF World Championships!
You have made India proud, yet again.#BWFWorldChampionships2019 pic.twitter.com/sUYPsVlnLT
सिंधू की साथी प्रतियोगी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया कि विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण जीतने पर पीवी सिंधू को बधाई।’’ सिंधू के गृहनगर हैदराबाद के क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर पीवी सिंधू को बधाई। जापान की ओकुहारा के खिलाफ आपने कौशल, फिटनेस और मानसिक शक्ति को दर्शाकर दमदार जीत दर्ज की। आप पर गर्व है।
Congrats @Pvsindhu1 on winning the Gold medal at #BWFWorldChampionships2019 Great exhibition of skill, fitness and mental strength to defeat Japan’s Okuhara in such an emphatic fashion. Proud of you.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 25, 2019
Congratulations to @Pvsindhu1 for the first ever world championships gold medal from India 👍
— Saina Nehwal (@NSaina) August 25, 2019
इसे भी पढ़ें: इतिहास रचने वाली पी वी सिंधू ने जीत की खुशी को किया ऐसे बयां..
हैदराबाद की ही टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी सिंधू की उपलब्धि की सराहना कि उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पीवी सिंधू क्या कमाल की चैम्पियन महिला है। बधाईं... इस पल का लुत्फ उठाइये।’भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हिमंता बिस्वा शर्मा ने ट्वीट किया कि जापान की नाओमी ओकुहारा को हराकर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप बनने पर पीवी सिंधू को बधाई। हम सब के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। मैं खुशी से फूले नहीं समा रहा हूं। भारत को आप पर गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ (विश्व चैम्पियनशिप में) स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर सिंधू को बधाई। सिंधू हमें प्रेरित करते रहिए।
What a champion you are girl @Pvsindhu1 💪🏽congratulations.. enjoy the moment .. 😘
— Sania Mirza (@MirzaSania) August 25, 2019
अन्य न्यूज़