भारतीय खिलाड़ियों ने शैक्षिक कार्यशाला में लिया भाग
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2019 6:01PM
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारोत्तोलक मीराबाई चानू, धावक हिमा दास और हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
पटियाला।टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टाप्स) के तहत आने वाले भारत के शीर्ष खिलाड़ियों ने गुरुवार को यहां शैक्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें उन्हें मैदान के बाहर की चीजों के बारे में बताया गया।
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारोत्तोलक मीराबाई चानू, धावक हिमा दास और हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन जैसे खिलाड़ी शामिल थे। इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों को उन मुद्दों के बारे में बताया गया जो खेल से बाहर के थे।
इसे भी पढ़ें: भारत ने कनाडा को 7-3 से हराकर शाह कप के फाइनल में किया प्रवेश
इसमें खिलाड़ियों को प्रायोजन करार, सार्वजनिक स्थलों पर व्यवहार और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से कैसे बात करना है, जैसी चीजों के बारे में बताया गया। इसमें डोपिंग से जुड़ी चीजों के बारे में भी खिलाड़ियों को अवगत कराया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़