भाला फेंक संदीप चौधरी, सुमित ने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में बनाया विश्व रिकॉर्ड
संदीप ने एफ44 वर्ग में 65.80 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीतते हुए विश्व रिकार्ड बनाया। उन्होंने 2018 एशियाई पैरा खेलों में भी इस संयुक्त स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया था।
नयी दिल्ली। भारतीय पैरा एथलीट संदीप चौधरी और सुमित ने शनिवार को इटली के ग्रोसेटो में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरूषों के पुरूष एफ40-46/61-64 भाला फेंक स्पर्धा में दो विश्व रिकॉर्ड तोड़े। संदीप ने एफ44 वर्ग में 65.80 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीतते हुए विश्व रिकार्ड बनाया। उन्होंने 2018 एशियाई पैरा खेलों में भी इस संयुक्त स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया था।
Congratulations!👏🏻🎉: Two World Records for India!✌🏻🇮🇳 @Sandeep_Javelin (F44) & Sumit (F64) have broken the World Records with the throws of 65.80(WR) & 60.45 (WR) respectively in Men’s Javelin Throw @ World @ParaAthletics Grand Prix Italy @KiranRijiju @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/kNujY2RwkX
— Paralympic India (@ParalympicIndia) June 9, 2019
सुमित ने संयुक्त स्पर्धा में 60.45 मीटर के थ्रो से दूसरा स्थान प्राप्त किया और यह भी एफ64 वर्ग में विश्व रिकार्ड है। सुंदर सिंह गुर्जर एफ46 में 58.99 मीटर के थ्रो से तीसरे स्थान पर रहे।
इसे भी पढ़ें: नये खेलमंत्री भारत पर IOC के प्रतिबंध का जल्द निकालेगी समाधान: IOA प्रमुख बत्रा
भारतीय पैरालंपिक समिति के अंतरिम अध्यक्ष गुरशरण सिंह ने से कहा कि सभी तीनों ने 2018 पैरा एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन के बूते 2020 तोक्यो पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है। सभी तीनों अगले साल होने वाले पैरालंपिक में पदक के दावेदार हैं।
अन्य न्यूज़