गांगुली के मार्गदर्शन में तरक्की करेगा भारतीय क्रिकेट: लक्ष्मण

indian-cricket-will-progress-under-the-guidance-of-ganguly-says-laxman
[email protected] । Oct 15 2019 11:09AM

भारत के लिये 113 टेस्ट और 311 वनडे खेल चुके गांगुली ने सोमवार को मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरा। उनका 23 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की सालाना आम बैठक में निर्विरोध चुना जाना तय है।

नयी दिल्ली। चैम्पियन बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट निश्चित तौर पर तरक्की करेगा। भारत के लिये 113 टेस्ट और 311 वनडे खेल चुके गांगुली ने सोमवार को मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरा। उनका 23 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की सालाना आम बैठक में निर्विरोध चुना जाना तय है।

लक्ष्मण ने ट्वीट किया,‘‘सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की बधाई। मुझे इसमें कोई शक नहीं कि उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट तरक्की करेगा। नयी भूमिका के लिये शुभकामनायें दादा।’’ गांगुली ने जवाब में लिखा ,‘‘शुक्रिया वीवीएस। आपका योगदान काफी अहम रहेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़