अभिनव बिंद्रा को भरोसा, तोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज होंगे मेडल के प्रबल दावेदार
अभिनव बिंद्रा ने गुरूवार को कहा कि भारत अपने अभी तक के सबसे मजबूत दल के साथ आगामी तोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगा।भारत के लिए ओलंपिक में एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने कहा, ‘‘कई स्पर्धाओं में हम प्रबल दावेदार के तौर पर शुरूआत करेंगे।
मुंबई। अभिनव बिंद्रा ने गुरूवार को कहा कि भारत अपने अभी तक के सबसे मजबूत दल के साथ आगामी तोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगा। यह पूछने पर कि क्या भारत निशानेबाजी में ओलंपिक में प्रबल दावेदार होगा तो बिंद्रा ने पीटीआई से कहा, ‘‘निश्चित रूप से, इसमें पूछने की बात ही नहीं है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप रैंकिंग सूची को देखेंगे तो हमारे कई निशानेबाज दुनिया के नंबर एक या शीर्ष दो-तीन स्थान पर बने हुए हैं तो इसी से आप समझ सकते हैं। ’’
भारत के लिए ओलंपिक में एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने कहा, ‘‘कई स्पर्धाओं में हम प्रबल दावेदार के तौर पर शुरूआत करेंगे। पिछले सत्र में हमने विश्व कप में सबसे ज्यादा पदक जीते थे तो इससे क्या दिखता है, हम प्रबल दावेदार हैं। ’’वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा ने कहा, ‘‘हमें इस बात को स्वीकारना होगा और इसकी प्रशंसा करनी होगी। उन्होंने जो अच्छा प्रदर्शन किया है और कर रहे हैं, उसकी प्रशंसा करनी होगी। ’’
अन्य न्यूज़