पुलवामा हमले के बाद विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेले भारत: हरभजन सिंह

india-should-not-play-pakistan-in-2019-world-cup-says-harbhajan-singh
[email protected] । Feb 19 2019 9:07AM

अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिये। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है।

नयी दिल्ली। अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिये। हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है। उन्होंने चैनल से कहा कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिये। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले के बाद PSL का प्रसारण नहीं करेगा IG रिलायंस

हरभजन ने कहा कि यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिये वरना ऐसा चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें देश के साथ खड़े होना चाहिये। क्रिकेट या हाकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़