भारत की स्ट्राइकर लालरेम्सियामी बनीं राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर
भारतीय फारवर्ड लालरेम्सियामी को 2019की एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया।हिरोशिमा में एफआईएच सीरिज फाइनल्स में भारत ने ओलंपिक क्वालीफायर्स में जगह बनाने की होड़ में शामिल आठ दूसरी टीमों को हराया।भारत ने अमेरिका को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।मिजोरम के छोटे से गांव से निकली लालरेम्सियामी ने कहा कि मेरे गांव में हॉकी काफी मशहूर नहीं है।
लुसाने। भारतीय फारवर्ड लालरेम्सियामी को 2019 की एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया । अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। भारत की 19 वर्ष की स्ट्राइकर ने अर्जेंटीना की जूलिएटा जांकुनास और नीदरलैंड की फ्रेडरिक माटला को हराया जो दूसरे और तीसरे स्थान पर रही ।
A perfect start to the week! 🤩
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 10, 2020
'World Games Athlete of the Year 2019' meets the 'FIH Rising Star of the Year 2019' to congratulate her! 🥳
Congratulate Lalremsiami in the comments 👇#IndiaKaGame @sports_odisha @CMO_Odisha @Media_SAI @IndiaSports pic.twitter.com/DeQb8P0xSU
मिजोरम की इस खिलाड़ी को 40 प्रतिशत वोट मिले। उन्हें राष्ट्रीय संघों से 47 . 7 प्रतिशत , मीडिया से 28 . 4 प्रतिशत और प्रशंसकों तथा खिलाड़ियों से 36 . 4 प्रतिशत वोट मिले। बेलारूस के खिलाफ 2017 में पदार्पण करने के बाद लालरेम्सियामी भारतीय टीम का अभिन्न अंग बनी हुई है । उन्होंने 2017 में कोरिया और 2019 में स्पेन के खिलाफ सर्वाधिक गोल दागे।
इसे भी पढ़ें: विवादों में घिरी भारतीय कबड्डी टीम,अचानक पाकिस्तान दौरे पर जाने की होगी जांच
हिरोशिमा में एफआईएच सीरिज फाइनल्स में भारत ने ओलंपिक क्वालीफायर्स में जगह बनाने की होड़ में शामिल आठ दूसरी टीमों को हराया । भारत ने अमेरिका को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट के दौरान लालरेम्सियामी के पिता का निधन हो गया था लेकिन इस दुख को झेलते हुए उसने खेलने का फैसला किया। उसने बाद में कहा ,‘‘ मैं चाहती थी कि मेरे पिता को मुझ पर गर्व हो । इसलिये मैने रूकने और खेलने का फैसला किया।’’
इसे भी पढ़ें: पहली बार भारत दौरे पर आए पाकिस्तान टीम के आखिरी सदस्य का हुआ निधन
मिजोरम के छोटे से गांव से निकली लालरेम्सियामी ने कहा कि मेरे गांव में हाकी काफी मशहूर नहीं है । बहुत कम लोग खेलते हैं लेकिन मेरी हमेशा से हाकी में रूचि थी । यही वजह है कि मैने थेंजाल जाने का फैसला किया जो मेरे गांव से काफी दूर था। मुझे शुरूआती साल होस्टल में बिताने पड़े।’’
अन्य न्यूज़