भारत फीफा रेंकिंग में दो पायदान नीचे 103वें स्थान पर लुढ़का
भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की गुरुवार को जारी विश्व रैंकिंग में दो पायदान नीचे 103वें स्थान पर खिसक गयी है। भारत इस महीने के शुरू में अहमदाबाद में इंटरकान्टिनेंटल कप में दो मैच हार गया था जबकि एक मैच उसने ड्रा खेला था। भारत ताजिकिस्तान से 2-4 से और उत्तर कोरिया से 2-5 से हार गया था जबकि सीरिया के खिलाफ उसने 1-1 से ड्रा खेला था।
नयी दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की गुरुवार को जारी विश्व रैंकिंग में दो पायदान नीचे 103वें स्थान पर खिसक गयी है। भारत इस महीने के शुरू में अहमदाबाद में इंटरकान्टिनेंटल कप में दो मैच हार गया था जबकि एक मैच उसने ड्रा खेला था। भारत ताजिकिस्तान से 2-4 से और उत्तर कोरिया से 2-5 से हार गया था जबकि सीरिया के खिलाफ उसने 1-1 से ड्रा खेला था।
इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में आसान ड्रॉ खेला
भारत के 1214 रैंकिंग अंक हैं और पिछली बार से उसके पांच अंक कम हुए हैं। भारतीय टीम अब एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है। ईरान (23वां) एशियाई देशों में शीर्ष पर है। उसके बाद जापान (33), कोरिया (37), आस्ट्रेलिया (46) और कतर (62) का नंबर आता है। विश्व रैंकिंग पर गौर करें तो बेल्जियम सूची में शीर्ष पर है। उसके बाद ब्राजील, फ्रांस, इंग्लैंड और उरूग्वे का नंबर आता है।
अन्य न्यूज़