अंडर-19 ट्राई सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हारा भारत
मेजबान इंग्लैंड अंडर-19 ने शुक्रवार को भारत अंडर-19 को यहां तीन देशों के 50 ओवर के क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया।
चेल्टनहम। मेजबान इंग्लैंड अंडर-19 ने शुक्रवार को भारत अंडर-19 को यहां तीन देशों के 50 ओवर के क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत अंडर-19 की ओर से दिव्यांश सक्सेना ने 51 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 47 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत भारत की टीम छह विकेट खोकर 256 रन तक पहुंची।
HALF-CENTURY !!
— Gloucestershire Cricket🏏 (@Gloscricket) July 26, 2019
Ben Charlesworth has made 50 for England Under 19's against India in his first match for the Young Lions this summer 🏏
He reached his half-ton off 81 balls with 5 fours and 1 six 👏
The @FOBRacing Cheltenham Cricket Festival is the gift that keeps on giving 🎁 pic.twitter.com/SFyPFjRSLr
इसे भी पढ़ें: आयरलैंड 38 रन पर ढेर, इंग्लैंड ने लार्ड्स टेस्ट 143 रन से जीता
जवाब में, इंग्लैंड अंडर-19 के बल्लेबाज जैक हेनेस की 104 गेंदों में 89 रन जबकि सलामी बल्लेबाजी बेन चार्ल्सवर्थ की 52 रन की पारियों की मदद से मेजबान टीम ने 48.4 ओवर में मैच जीत लिया। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर शुभांग हेगड़े ने तीन विकेट चटकाए। भारत अंडर-19 का अगला मैच शनिवार को यहां बांग्लादेश अंडर-19 से होगा।
अन्य न्यूज़