भारत के पास आठ से 20 साल के उम्र वर्ग में काफी गहराई है: आनंद
उन्होंने यहां इकेए आईआईएफएल इंन्वेस्टमेंट मैनेजर्स चौथे मुंबई अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के मौके पर कहा, ‘‘भारतीय शतरंज खिलाड़ियों से हमारे पास काफी गहराई है।
मुंबई। कई बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि देश में आठ से 20 साल के उम्र वर्ग में काफी गहराई है लेकिन इस समय की जरूरत उन्हें ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धा के लिये मंच प्रदान करने की है। शतरंज के इस 49 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि भारत की युवा शतरंज टीम दुनिया की सबसे प्रतिस्पर्धी टीमों में से एक है।
यह भी पढ़ें: भारत की ऐतिहासिक जीत में पुजारा, बुमराह का शानदार प्रदर्शन
उन्होंने यहां इकेए आईआईएफएल इंन्वेस्टमेंट मैनेजर्स चौथे मुंबई अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के मौके पर कहा, ‘‘भारतीय शतरंज खिलाड़ियों से हमारे पास काफी गहराई है। मुझे नहीं पता कि सबसे कम उम्र क्या होगी लेकिन आठ से 20 साल के ग्रुप में हमारे पास काफी बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी युवा शतरंज टीम दुनिया की सबसे प्रतिस्पर्धी टीमों में से एक है। ’’
अन्य न्यूज़