आयरलैंड को हराकर स्नूकर विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत

india-defeats-ireland-to-snooker-world-cup-finals
[email protected] । Jul 2 2019 6:19PM

मुकाबले में एक समय 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन 21 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी ने नेतृत्व में टीम ने शानदार वापसी की। फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में कतर को 3-1 से हराया।

दोहा। दिग्गज पंकज आडवाणी और लक्ष्मण रावत के नेतृत्व में भारत ने आईबीएसएफ स्नूकर विश्व कप में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सोमवार को यहां आयरलैंड को 3-2 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। गत चैम्पियन भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में एक समय 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन 21 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी ने नेतृत्व में टीम ने शानदार वापसी की। फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में कतर को 3-1 से हराया।

इसे भी पढ़ें: वीनस को हराने के बाद 15 वर्षीय गौफ ने कहा, मेरा लक्ष्य विंबलडन जीतना

शुरूआती दोनों एकल मुकाबले को गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने युगल मुकाबले को जीतकर वापसी की। पंकज ने इसके बाद आयरलैंड के अनुभवी ब्रेंडन ओ डोनोगह्यू को हराकर स्कोर 2-2 कर दिया। अंतिम मैच में भारत को जीत दिलाने का दारोमदार लक्ष्मण पर था जो एक समय 30 अंक से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने 41 का ब्रेक बनाकर वापसी की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा

इसे भी पढ़ें: आलोचकों से नाखुश होकर बोले आमिर और मलिक, अपशब्दों का नहीं कीजिए इस्तेमाल

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़