ICC रैंकिंग में अपडेट के बाद भारत और इंग्लैंड ने शीर्ष स्थान रखा बरकरार

india-and-england-remain-on-top-after-annual-rankings

वर्ष 2019 विश्व कप में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और इंग्लैंड वनडे में पहले नंबर पर काबिज टीम है लेकिन भारत इस देश से अंतर कम करने में सफल रहा जो अब महज दो अंक ही हैं।

दुबई। भारत और इंग्लैंड ने गुरूवार को आईसीसी रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद क्रमश: टेस्ट और वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। आईसीसी बयान के अनुसार रैंकिंग में अपडेट 2015-16 से श्रृंखला नतीजों को हटाने के बाद की गयी थी और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों के 50 प्रतिशत अंक ही शामिल किये गये हैं। वर्ष 2019 विश्व कप में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और इंग्लैंड वनडे में पहले नंबर पर काबिज टीम है लेकिन भारत इस देश से अंतर कम करने में सफल रहा जो अब महज दो अंक ही हैं। 

इसे भी पढ़ें: तूफानी पारी खेलने के बाद बोले वॉर्नर, विश्व कप के लिए मजबूत आधार था IPL

टेस्ट रैंकिंग में भारत और दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के बीच अंतर आठ से महज दो अंक रह गया है। अपडेट से पहले भारत के 116 अंक और न्यूजीलैंड के 108 अंक थे लेकिन विराट कोहली की टीम की दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 से जीत और श्रीलंका पर 2-1 से जीत को 2015-16 सत्र का हिस्सा माना गया जिससे उन्होंने तीन अंक गंवा दिये जबकि न्यूजीलैंड की आस्ट्रेलिया से दो 2-0 की हार को हटा दिया गया जिससे उन्हें तीन अंक मिले। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप टीम से हटाए गए एलेक्स हेल्स, ECB ने बताई ये बड़ी वजह

तालिका में स्थान में एकमात्र बदलाव हुआ है जिसमें इंग्लैंड ने चौथे स्थान पर आस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है और उसके 105 अंक हैं। आस्ट्रेलिया छह अंक गंवाने के बाद 98 अंक पर है क्योंकि उन्होंने 2015-16 में पांच से चार श्रृंखला जीती थी जो गणना का हिस्सा नहीं थी। वहीं सातवें स्थान की पाकिस्तान और आठवें स्थान की वेस्टइंडीज के बीच अंतर 11 से घटकर दो अंक का हो गया है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियन्स को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज बेहरनडोर्फ लौटे ऑस्ट्रेलिया

वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है लेकिन विश्व कप में शीर्ष रैंकिंग की टीम के तौर पर जाने से पहले उन्हें आगामी एकमात्र वनडे में आयरलैंड को हराना होगा ऑर फिर पाकिस्तान को घरेलू श्रृंखला में 3-2 से पराजित करना होगा या फिर अगर वह आयरलैंड से हार गयी तो उसे पाकिस्तान को 4-1 से इससे बेहतर से मात देनी होगी। 

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को तीसरे स्थान से हटा दिया है जबकि एक अन्य बदलाव में वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका से आगे सातवें स्थान पर पहुंच गयी है।कोई भी टीम शीर्ष 10 से बाहर नहीं हुई है इससे सुनिश्चित हो गया कि विश्व कप में 10 शीर्ष रैंकिंग की टीमें ही खेलेंगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़