IND vs WI: अंजिक्य रहाणे की पारी ने संभाला मोर्चा, बनाए इतने रन
अंजिक्य रहाणे ने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां 55 ओवर के बाद पांच विकेट पर 175 रन बनाये हैं। रहाणे शुरू में जूझने के बाद अपनी शानदार लय में दिखे। उन्होंने अभी तक 148 गेंदों पर 76 रन बनाये हैं जिसमें दस चौके शामिल हैं।
नार्थ साउंड। अंजिक्य रहाणे ने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां 55 ओवर के बाद पांच विकेट पर 175 रन बनाये हैं। रहाणे शुरू में जूझने के बाद अपनी शानदार लय में दिखे। उन्होंने अभी तक 148 गेंदों पर 76 रन बनाये हैं जिसमें दस चौके शामिल हैं। उन्होंने केएल राहुल (44) के साथ चौथे विकेट के लिये 68 और हनुमा विहारी (32) के साथ पांचवें विकेट के लिये 82 रन की साझेदारियां की। खबर लिखे जाने के समय रहाणे के साथ ऋषभ पंत खेल रहे थे जिन्होंने अपना खाता नहीं खोला है।
The groundsmen are marching to the ground with covers expecting some rains. Rain has indeed halted play here. Rahane 50*. #TeamIndia 134/4 #WIvIND pic.twitter.com/kOjIBYVvbp
— BCCI (@BCCI) August 22, 2019
रहाणे ने ऐसे समय में मोर्चा संभाला जबकि भारत ने मयंक अग्रवाल (पांच), भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (दो) और कप्तान विराट कोहली (नौ) के विकेट जल्दी गंवा दिये जिससे पहले आठ ओवर के अंदर ही स्कोर तीन विकेट पर 25 रन हो गया। भारत ने लंच तक तीन विकेट पर 68 और चाय के विश्राम के समय चार विकेट पर134 रन बनाये थे। भारत ने चाय के विश्राम के बाद विहारी का विकेट गंवाया है जिन्हें केमार रोच (29 रन देकर तीन) ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच कराया।
अन्य न्यूज़