रविन्द्र जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर ''दादा'' ने दिया बड़ा बयान
रविन्द्र जडेजा की वेस्टइंडीज के खिलाफ महत्वपूर्ण पारी के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि एक और जीत। दबाव के क्षण में अच्छी बल्लेबाजी के लिए बधाई। बल्ले से जडेजा के प्रदर्शन में सुधार काफी अहम है।’’
नयी दिल्ली। रविन्द्र जड़ेजा की वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेली गयी महत्वपूर्ण पारी से प्रभावित बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी की बल्लेबाजी में सुधार भविष्य में भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा।
Another win @bcci ...congratulations..good performances with the bat in a pressure game..jadeja s improvement with the bat so important ...
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) December 22, 2019
एकदिवसीय क्रिकेट में 11 अर्धशतक लगा चुके जडेजा ने रविवार को खेले गये मैच में अहम मौके पर 31 गेंद में 39 रन की पारी खेली जिससे भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच और श्रृंखला अपने नाम करने में सफल रही।
इसे भी पढ़ें: धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे, फैंस को वापसी का इंतजार
गांगुली ने बीसीसीआई को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक और जीत। दबाव के क्षण में अच्छी बल्लेबाजी के लिए बधाई। बल्ले से जडेजा के प्रदर्शन में सुधार काफी अहम है।’’ जड़ेजा को लेकर गांगुली की संतुष्टि समझी जा सकती है क्योंकि करियर की शुरूआत में उन पर आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलने में नाकाम करने का आरोप लगते रहा है।
इसे भी पढ़ें: वनडे जीतने के बाद बोले जडेजा, दुनिया को नहीं बल्कि खुद को करना चाहता था साबित
पिछले कुछ वर्षों में हालांकि उनमें बदलाव आया है और उन्होंने एकदिवसीय में 2000 से ज्यादा (2188) रन बनाये है जबकि टेस्ट में उनके बल्ले से 1844 रन आये है। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 14 अर्धशतक भी लगाये है।
अन्य न्यूज़