BCCI अध्यक्ष बनते ही गांगुली ने लिया बांग्लादेश के भारत दौरे पर यह फैसला

if-bangladesh-s-pm-has-given-consent-the-team-will-do-the-same-says-ganguly
[email protected] । Oct 23 2019 5:37PM

गांगुली ने कहा कि बांग्लादेश तीन नवंबर से शुरू होने वाले दौरे में हिस्सा लेगा। गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद का भार संभालते हुए पत्रकारों से कहा कि यह उनकी अंदरूनी मसला है।

मुंबई। नव नियुक्त बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को आशा व्यक्त की कि बांग्लादेश का भारत दौरा योजना के अनुरूप ही चलेगा क्योंकि उनकी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन्हें सहमति दी है। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार को तब तक किसी भी क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती जिसमें वेतन में इजाफा शामिल है। इससे आगामी दौरे पर संदेह के बादल छा गये थे। 

इसे भी पढ़ें: ड्रेसिंग से बोर्ड रूम तक का गांगुली का सफर याद दिलाता है क्रिकेट के उन दिनों के किस्से...

हालांकि गांगुली ने कहा कि बांग्लादेश तीन नवंबर से शुरू होने वाले दौरे में हिस्सा लेगा। गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद का भार संभालते हुए पत्रकारों से कहा कि यह उनकी अंदरूनी मसला है। लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कोलकाता में टेस्ट के लिये आयेंगी। अगर उन्होंने अपनी सहमति दे दी है तो मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रीय टीम ऐसा नहीं करेगी। तीन नवंबर से शुरू होने दौरे में बांग्लादेश को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और विश्व चैम्पियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैच खेलने हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़