आईसीसी महिला टी20 विश्व कप आस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च 2020 के बीच खेला जाएगा
दुनिया की चोटी की दस टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी जिनके बीच आस्ट्रेलिया के छह शहरों में मैच खेले जाएंगे।
दुबई। आस्ट्रेलिया में होने वाले अगले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के टिकट इस प्रतियोगिता के शुरू होने से एक साल पहले गुरुवार से बिक्री के लिये उपलब्ध रहेंगे। आईसीसी ने बयान में कहा कि क्रिकेट प्रशंसक फाइनल सहित महिलाओं के सभी 23 मैचों के टिकट टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट टी20वर्ल्डकप.काम से खरीद सकते हैं।
Get in position! Tickets for the @ICC Women's #T20WorldCup will go on sale tomorrow from midday (AEDT).
— ICC T20 World Cup (@T20WorldCup) February 20, 2019
🎟 https://t.co/o4fKJIDX95 pic.twitter.com/aXP4LqipMx
इसे भी पढ़े: #nextasiangame (अगले एशियाई खेल) नाम से अभियान चला कर ओसीए ने लोगों से सुझाव मांगा
महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप आस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च 2020 के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पांच मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे जबकि फाइनल आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमसीजी पर होगा। दुनिया की चोटी की दस टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी जिनके बीच आस्ट्रेलिया के छह शहरों में मैच खेले जाएंगे।
अन्य न्यूज़