ICC ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विल्लिस के निधन पर जताया शोक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बाब विलिस के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें खेल के सबसे बड़े हीरो में से एक करार दिया।आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि बाब अपने समय के सबसे बड़े क्रिकेट हीरो में से एक रहे, एक ऐसा तेज गेंदबाज जिसे दुनिया भर में सम्मान मिला।
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बाब विलिस के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें खेल के सबसे बड़े हीरो में से एक करार दिया। लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद विलिस का इंग्लैंड में 70 बरस की उम्र में निधन हो गया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने बयान जारी करके वैश्विक संस्था की ओर से शोक जताया। साहनी ने कहा कि बाब के निधन की खबर सुनकर हम काफी दुखी हैं और आईसीसी की ओर से मैं उनके परिवार प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता हूं।
"To lose someone of his standing and repute, and at such a relatively young age for these times, is an extremely sad occurrence."
— ICC (@ICC) December 5, 2019
New Zealand's Richard Hadlee pays tribute to legendary England fast bowler Bob Willis. pic.twitter.com/P1jxyQB1XO
उन्होंने कहा कि बाब अपने समय के सबसे बड़े क्रिकेट हीरो में से एक रहे, एक ऐसा तेज गेंदबाज जिसे दुनिया भर में सम्मान मिला। उन्होंने आक्रामकता के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की और 1970 तथा 1980 के दशक में क्रिकेट देखने वाले लोगों के दिमाग में उनके गेंदबाजी के लिए दौड़ते हुए आने की छवि छपी हुई है। विलिस ने 90 मैचों के अपने टेस्ट करियर में 325 विकेट चटकाए।
"His contribution to the game will be remembered for a long time" – ICC Chief Executive Manu Sawhney.https://t.co/Ad9y2YgC1c
— ICC (@ICC) December 5, 2019
इसे भी पढ़ें: सचिन से कोहली की तुलना पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक का बड़ा बयान
साहनी ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 में हेडिंग्ले टेस्ट में उनकी भूमिका क्रिकेट में सबसे शानदार प्रदर्शन में से एक है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद प्रसारणकर्ता के रूप में भी उन्हें सराहा गया और खेल के प्रति उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा। विलिस ने 18 टेस्ट और 29 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की।
अन्य न्यूज़