ICC ने सरफराज पर नस्ली टिप्पणी के लिये चार मैच का प्रतिबंध लगाया

icc-bans-four-matches-for-racial-comments-on-sarfraz
[email protected] । Jan 27 2019 4:52PM

अब यह 31 वर्षीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे श्रृंखला के बचे हुए दो मैचों में नहीं खेल पायेगा। इसके अलावा वह एक फरवरी से शुरू हो रही ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पायेगा।

दुबई। आईसीसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ उनकी नस्ली टिप्पणी के लिये चार मैचों के लिये प्रतिबंधित किया गया है। सरफराज ने स्वीकार कर लिया है कि मंगलवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हुई घटना से उन्होंने आईसीसी की खिलाड़ियों की नस्ली रोधी संहिता का उल्लंघन किया है। 

अब यह 31 वर्षीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे श्रृंखला के बचे हुए दो मैचों में नहीं खेल पायेगा। इसके अलावा वह एक फरवरी से शुरू हो रही ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पायेगा। 

यह भी पढ़ें: श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, हार्दिक पर रहेंगी नजरें

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘आईसीसी इस तरह के आचरण को जरा भी बर्दाश्त नहीं करेगी। सरफराज ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है, उन्हें इस पर पछतावा था और उन्होंने इस संबंध में सार्वजनिक तौर पर माफी भी जारी की थी इसलिये उन पर उचित जुर्माना तय करने के लिये इन चीजों को भी ध्यान में रखा गया।’’ पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भी कप्तान की टिप्पणी के लिये माफी मांगी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़