''विश्व एथलेटिक्स'' के नाम से पहचाना जाएगा IAAF
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 10 2019 4:38PM
एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) का गठन 1912 में अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर एथलेटिक्स महासंघ के रूप में किया गया था।
मोनाको। विश्व एथलेटिक्स की संचालन संस्था आईएएएफ को नया नाम ‘विश्व एथलेटिक्स’ दिया जाएगा। रविवार को इस संदर्भ में घोषणा की गई। एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) का गठन 1912 में अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर एथलेटिक्स महासंघ के रूप में किया गया था।
IAAF unveils new name and logo. pic.twitter.com/Fz4lNjhutW
— IAAF (@iaaforg) June 9, 2019
आईएएएफ को मौजूदा नाम 2001 में मिला और ब्रिटेन के दो बार के ओलंपिक 1500 मीटर स्वर्ण पदक विजेता सबेस्टियन को की अगुआई वाली यह संस्था अक्टूबर से विश्व एथलेटिक्स के रूप में काम कर सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़