IPL 2019 में वाटसन का पहली दफा चला बल्ला तो कही ये बड़ी बात
लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे शेन वाटसन ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में पहली दस पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को 53 गेंद में 96 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
चेन्नई। लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे शेन वाटसन ने आखिरकार फार्म में वापसी के लिये महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछली टीम में तो उन्हें काफी पहले बाहर कर दिया गया होता। वाटसन ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में पहली दस पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को 53 गेंद में 96 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। वाटसन ने मैच के बाद कहा कि मैं स्टीफन फ्लेमिंग और एम एस धोनी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा रखा। यदि मैं इस तरह से इतने मैचों में रन नहीं बना पाता तो पिछली टीम में काफी पहले बाहर कर दिया गया होता।
इसे भी पढ़ें: किंग कोहली और कूल धोनी भारत को जिता सकते हैं विश्व कप: श्रीकांत
उन्होंने कहा कि स्टीफन फ्लेमिंग और एस एस धोनी ने मुझ पर भरोसा रखा जो अद्भुत था। मैं पीएसएल से यहां आया हूं और फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। मैने लय खो दी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे में उन्होंने मुझ पर भरोसा रखा और ऐसे में किस्मत का भी साथ जरूरी होता है। अफगानिस्तान के स्पिनर रशीद खान को भले ही उन्होंने काफी शाटस लगाये हों लेकिन उन्होंने कहा कि इस प्रारूप में वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से है। उन्होंने सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले चार पांच साल से वह हमेशा ऐसे ही रन बना रहा है। वह बेजोड़ खिलाड़ी है।
Watto speaks about the match winning knock and the 👀 exchange with Rashid Khan! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/GijNjsOOdj
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 24, 2019
अन्य न्यूज़