रियो ओलंपिक की तुलना में तैयारी बेहतर: कैरोलिना मारिन

I''m better prepared than Rio Olympics: Carolina Marin
[email protected] । Aug 21 2017 4:45PM

गत चैम्पियन कैरोलिना मारिन की निगाहें विश्व चैम्पियनशिप में हैट्रिक पर लगी हैं, उनका कहना है कि वह रियो ओलंपिक की तुलना में बेहतरीन रूप से तैयार हैं, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

ग्लास्गो। गत चैम्पियन कैरोलिना मारिन की निगाहें विश्व चैम्पियनशिप में हैट्रिक पर लगी हैं, उनका कहना है कि वह रियो ओलंपिक की तुलना में बेहतरीन रूप से तैयार हैं, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मारिन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘अब मेरी तैयारी दो महीनों की रही है। मैंने रियो ओलंपिक से पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से तैयारी की है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मुख्य लक्ष्य स्वर्ण पदक के लिये खेलना है। मुझे कुछ कड़े मुकाबलों में भिड़ना होगा लेकिन मैं अपना खिताब बचाने के बारे में सोचने के बजाय एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगाये हूं।’’

रियो ओलंपिक के बाद मारिन को अपनी जांघ संबंधित चोटों से जूझना पड़ा, जिससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा और वह एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी।दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ओलंपिक एक साल पहले था। मुझे इसके बारे में भूलना होगा। ओलंपिक के बाद मुझे कुछ चोटों से परेशानी हुई और मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, यह निराशाजनक था। अब मैं फिर से अच्छा खेल रही हूं।’’ तीसरी वरीय खिलाड़ी को शुरूआती दौर में बाई मिली है और वह अपने अभियान की शुरूआत हांगकांग की यिप पुई यिन और रूस की नटालिया पर्मिनोवा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता के खिलाफ करेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़