पंजाब से मिली हार पर बोले श्रेयस अय्यर, हम घबरा गए थे
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह निराशाजनक है। जिस तरह से हम खेल रहे थे, हर गेंद पर रन चाहिये थे लेकिन इन हालात से हम हार गए।
मोहाली। जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनकी टीम घबरा गई और लक्ष्य का सही अनुमान नहीं लगा सकी जिसकी वजह से 14 रन से पराजय झेलनी पड़ी। जीत के लिये 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के 17वें ओवर में तीन विकेट पर 144 रन थे। सैम कुरेन ने हैट्रिक लगाकर दिल्ली को 19 . 2 ओवर में 152 रन पर आउट कर दिया। अय्यर ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है। यह अहम मैच था और ऐसे मैच हारना हमारे लिये अच्छा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: धोनी के धुरंधरों और रोहित के रणबांकुरों के बीच दिलचस्प रहेगी जंग
उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है। जिस तरह से हम खेल रहे थे, हर गेंद पर रन चाहिये थे लेकिन इन हालात से हम हार गए। हमने चतुराई से नहीं खेला और हर विभाग में उन्नीस साबित हुए। कप्तान ने कहा कि हम लक्ष्य का सही अनुमान नहीं लगा सके और घबरा गए। उन्होंने दो विकेट लगातार ले लिये। क्रिस मौरिस और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद ही हम मैच हार गए। हमारे बल्लेबाजों ने भी कोई पहल नहीं की। इससे पहले दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर में हराया था। अय्यर ने कहा कि मुझे पता नहीं चल रहा कि क्या हो गया। पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था। हमें कुछ पहलुओं पर मेहनत करनी होगी और गलतियों से सबक लेना होगा।
Photos from our game in Mohali last night 📸
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 2, 2019
Full match album 👉 https://t.co/J4S8I5HLs3#KXIPvDC #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals #IPL #IPL2019 pic.twitter.com/BOz2IB1Yuq
अन्य न्यूज़