बैडमिंटन रैंकिंग में 15वें नंबर पर पहुंचे एचएस प्रणय

HS Pranay reached number 15 in badminton ranking
[email protected] । Aug 10 2017 6:02PM

प्रणय ने दो पायदान के सुधार से बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 15वां स्थान हासिल किया। पिछले महीने यूएस ओपन खिताब अपने नाम करने वाले प्रणय पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड ग्रां प्री गोल्ड के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे।

भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने आज दो पायदान के सुधार से ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 15वां स्थान हासिल किया। पिछले महीने यूएस ओपन खिताब अपने नाम करने वाले प्रणय पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड ग्रां प्री गोल्ड के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे। न्यूजीलैंड में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले सौरभ वर्मा ने भी पांच पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 32वें स्थान पर पहुंच गये जबकि पारूपल्ली कश्यप एक पायदान के फायदे से 46वें स्थान पर पहुंच गये।

अजय जयराम और समीर वर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ जिससे वह क्रमश: 17वें और 29वें स्थान पर खिसक गये। इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया में लगातार खिताब हासिल करने वाले किदाम्बी श्रीकांत आठवें स्थान पर बरकरार हैं। महिलाओं के एकल में ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु और लंदन खेलों की कांस्य पदकधारी विजेता साइना नेहवाल क्रमश: पांचवें और 16वें स्थान पर कायम हैं। महिलाओं के युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड उप विजेता जोड़ी 25वें स्थान पर है। मिश्रित युगल में प्रणय जेरी चोपड़ा और जेरी अपने 20वें नंबर पर बने हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़