कलिंगा स्टेडियम में एचपीसी भविष्य के चैंपियन तैयार करने की नींव हैं: Khadse

Raksha Nikhil Khadse
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Feb 11 2025 4:45PM

रक्षा निखिल खडसे ने कलिंगा स्टेडियम में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार की सराहना की और कहा कि ऐसी सुविधाएं देश के भविष्य के चैंपियन तैयार करने की नींव रखेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधाएं भारत को ‘खेल महाशक्ति’ बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

भुवनेश्वर । खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कलिंगा स्टेडियम में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार की सराहना की और कहा कि ऐसी सुविधाएं देश के भविष्य के चैंपियन तैयार करने की नींव रखेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधाएं भारत को ‘खेल महाशक्ति’ बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। खडसे ने ओडिशा की राजधानी की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान कहा, ‘‘कलिंगा स्टेडियम जैसी सुविधाओं के साथ हम भविष्य के चैंपियन तैयार करने की नींव रख रहे हैं जो देश को गौरव दिलाएंगे। ये केंद्र भारत को खेल महाशक्ति बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण हैं।’’

अपनी यात्रा के दौरान खडसे ने कलिंगा स्टेडियम परिसर का दौरा किया जहां उन्होंने राज्य में खिलाड़ियों के विकास के लिए समर्पित तीन हाई परफोर्मेंस केंद्रों (एचपीसी) की कार्यशैली का जायजा लिया। खडसे ने अभिनव बिंद्रा टार्गेटिंग परफोर्मेंस केंद्र (एबीटीपीसी), नवल टाटा हॉकी हाई परफोर्मेंस केंद्र और डालमिया भारत पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी का दौरा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़