जूनियर महिला शिविर के लिये 66 खिलाड़ियों का एलान, हॉकी इंडिया ने की घोषणा
हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला शिविर के लिये 66 खिलाड़ियों की घोषणा की।खिलाड़ियों का चयन 2021 में हॉकी इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त घरेलू जूनियर प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। महासंघ ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि शिविर कोर संभावित खिलाड़ियों के चयन को ध्यान में रखकर लगाया जायेगा।
नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने आगामी विश्व कप के लिये खिलाड़ियों के चयन को ध्यान में रखते हुए सोमवार से बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण में शुरू होने वाले जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये 66 खिलाड़ियों को चुना है। खिलाड़ियों का चयन 2021 में हॉकी इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त घरेलू जूनियर प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। महासंघ ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि शिविर कोर संभावित खिलाड़ियों के चयन को ध्यान में रखकर लगाया जायेगा। शिविर की अहमियत बताते हुए भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा कि खिलाड़ियों का चयन जूनियर विश्व कपको ध्यान में रखकर किया गया है जो अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका में खेला जायेगा जिसे देश में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ने के बाद स्थगित कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: दो और खिलाड़ियों ने इंडिया ओपन से नाम वापिस लिया, हुए कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों का चयन सिर्फ इस साल होने वाले आगामी जूनियर महिला टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए ही नहीं बल्कि 2023 में होने वाले अगले विश्व कप और 2028 ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। ’’ शॉपमैन ने कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजना चाहते हैं और अभी हमें अतिरिक्त समय मिल गया है तो यह शिविर उन खिलाड़ियों को पहचानने में हमारी मदद करेगा जो भविष्य में बड़े मंच पर अपनी प्रतभा दिखा सकते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सभी के लिये सीखने का मौका भी है और हमारे लिये यह सुनिश्चित करने का मौका है कि हम अपनी अगली चुनौती के लिये तैयार हैं।
अन्य न्यूज़