बारिश से धुल सकता है भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गुरूवार को दोपहर के बाद बारिश की संभावना कम है और ऐसे में कम ओवरों का मैच हो सकता है।
नाटिंघम। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गुरूवार को दोपहर के बाद बारिश की संभावना कम है और ऐसे में कम ओवरों का मैच हो सकता है। इंग्लैंड में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और स्थानीय मौसम विभाग ने लोगों के लिए एक चेतावनी जारी की है।
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शिखर धवन को लौटना पड़ेगा स्वदेश
स्थानीय वेबसाइट ‘नाटिंघमपोस्ट’ की खबर के मुताबिक कि इस सप्ताह के अधिकतर समय के लिए नाटिंघम क्षेत्र में बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। नाटिंघम के स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को शाम सात बजे तक भारी बारिश की आशंका है। वेबसाइट के मुताबिक, ‘गुरूवार को दोपहर तक हल्की बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान के 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।’
WATCH: @imkuldeep18 & @yuzi_chahal on to some target practice with their non bowling arm. How did they fair? Who won the challenge 😄👌 Find out here - by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) June 11, 2019
Full Video ➡️➡️ https://t.co/sk7wcpNCaS pic.twitter.com/l7hhOLNAE4
अन्य न्यूज़