संन्यास का फैसला धोनी करेंगे, वाटसन बोले- अभी भी वह शानदार खेल रहे हैं
आस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्होंने (कोहली) भारतीय टीम के साथ अच्छा काम किया है।
चेन्नई। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के हरफनमौला शेन वाटसन ने कहा कि यह महेन्द्र सिंह धोनी पर निर्भर करता है कि वह कब संन्यास का फैसला करते है हालांकि वह अब भी शानदार तरीके से खेल रहे है। उन्होंने यहां एक स्कूल के कार्यक्रम से इतर कहा कि उनके पास कौशल की कोई कमी नहीं। यह फैसला हालांकि उन्हें ही करना है। उनमें फुर्ती की कोई कमी नहीं है, वह विकेटों के बीच में शानदार तरीके से दौड़ लगाते है और विकेटकीपिंग में भी लाजवाब है। वह जो भी फैसला करेंगे वह सही होगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनमें कितनी क्रिकेट बची है।
इसे भी पढ़ें: हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, 100 T20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली पहली भारतीय बनी
आस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्होंने (कोहली) भारतीय टीम के साथ अच्छा काम किया है। वह हर प्रारूप में अच्छा खेलते है। वह अभी जो भी कर रहे है उससे टीम को फायदा हो रहा है और टीम उनकी कप्तानी का लुत्फ उठा रही है।
अन्य न्यूज़