कोरोना के खिलाफ जंग में हरभजन आये आगे, जालंधर में पांच हजार परिवारों को खिलायेंगे खाना

harbhajan singh

कोविड-19 महामारी से लड़ाई में योगदान देते हुए अपने पैतृक शहर जालंधर में पांच हजार गरीब परिवारों को खाना खिलाने का वादा किया। कोरोना वायरस की चपेट में आने से भारत में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है जबकि 3000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।

नयी दिल्ली। आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में योगदान देते हुए अपने पैतृक शहर जालंधर में पांच हजार गरीब परिवारों को खाना खिलाने का वादा किया। कोरोना वायरस की चपेट में आने से भारत में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है जबकि 3000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।

इसे भी पढ़ें: इस खिलाड़ी से प्रभावित होकर शराब बनाने वाली कम्पनियाँ बनाएंगी सैनिटाइजर

हरभजन ने कहा, ‘‘ भगवान के आशीर्वाद से गीता और मैं जालंधर में रहने वाले 5000 परिवारों को राशन वितरित करने का संकल्प लेते हैं। यह राशन उन लोगो में वितरित किया जाएगा जो इस मुश्किल समय में अपने परिवारों को भोजन कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम संघर्ष के बोझ को कम करने के लिए अपने साथी नागरिकों की सहायता और समर्थन करना जारी रखेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने के लिए फुटबाल खिलाड़ी को तीन महीने की सजा

हरभजन से जब पूछा गया कि वह इस काम के लिए मुंबई से कैसे सामंजस्य बैठाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पहले दौलतपुरी में रहता था। मेरे करीबी दोस्तों ने आज उस क्षेत्र के 500 परिवारों को राशन दिया है। मैंने निजी तौर पर साहायक आयुक्त (पंजाब पुलिस) जालंधर से बात की है। मेरे दोस्तों की टीम उनके निर्देशों का पालन करेगी और उसी के अनुसार भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को टेस्ट की जगह आईपीएल को तवज्जो देना मंजूर नहीं

हरभजन ने कहा कि वह तब तक राशन का वितरण जारी रखेंगे जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। उन्होंने कहा, ‘‘ हम 5 किलो चावल, आटा, तेल और खाने की अन्य आवश्यक सामग्री वितरित कर रहे हैं। यह प्रयास फिलहाल जारी रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी भी जालंधर से जुड़ा हुआ हूं। मैं मुंबई से जालंधर आता-जाता रहता हूं। जालंधर से मेरा जुड़ाव है और मैं अपने लोगों को परेशान होते नहीं देख सकता हूं। क्रिकेट से मुझे काफी कुछ मिला है और मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़